23-Nov-2008

۩ बाल संस्कार केंद्र का नया समय आज से : H.no.2415 Urban Estate 3 से 4 pm और क्रिस्टल स्कूल, जाट धर्मशाला हाउजिंग बोर्ड : 4 से 5 pm

۩ सोमनाथ मंदिर में हर रविवार सुबह 10 से 12 सत्संग होता है | ऋषि प्रसाद ( नेत्र बिंदु मुफ्त) के सदस्य भी बनाये जाते है |

۩ सेवा का सुअवसर - जींद में भी ये प्रतियोगिता होगी | अधिक जानकारी व सेवा के लिए सोमनाथ मंदिर में होने वाले साप्ताहिक सत्संग में आये |

 संत श्री आसारामजी आश्रम की ओर से दिव्य प्रेरणा प्रकाश प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है - 8 to12 कक्षा तक के बच्चों के लिए | शुल्क : रु 5

 आज उत्पत्ति एकादशी है | एकादशी का उपवास भक्ति बढ़ाने में और पाप काटने में समर्थ होता है | व्रत रखें और भगवन्नाम जपें

21-Nov-2008

 सुरेशानंदजी ने वड़ोदरा पूनम में बताया कि गीता के इन 5 श्लोकों को रोज पढ़ने से भक्ति व श्रद्धा बढती है 24-9, 55-11, 8-12, 2-13, 78-18

 बिल्व और पलाश के पत्ते, घी और मिश्री - समभाग ले कर पाउडर बना ले | गाय के कंडे पर डाल कर धूप करे तो बुद्धि विकसित होगी  - बापूजी

16-Nov-2008

 भूख कम लगती हो तो ये चटनी खाए : 2/3 खजूर, 5 ग्राम अदरक, कालीमिर्च और सेंधा नमक, धनिया / पुदीना -बापूजी कोटा (15-11-2008)

15-Nov-2008

 गाय के गोबर के कंडे पे घी डालकर धूप करें और ॐ कार का जप करे | 70 हजार बोविस उर्जा बनता है - बापूजी वडोदरा पूनम 13-11-2008

 जिन साधकों को अपने व्यस्त जीवन से 40 दिन निकाल कर मंत्र अनुष्ठान करना कठिन लगता है, आज का लाभ जरुर लें | अधिकं जपं अधिकं फलं

 आज विष्णुपदी संक्रांति है, इस दिन किया गया जप अनंत गुना फल देता है | कोशिश करके अधिक से अधिक माला करें व सुअवसर का लाभ लें

12-Nov-2008

 बापूजी ने अभी वडोदरा में बताया की इशांत शर्मा (क्रिकेटर) जिसे 'मैन आफ दी सीरिज' का इनाम मिला है वो साधक है व साधक परिवार से है |

 बाल संस्कार में हम सब को पहुँचा दो, हमको अच्छे संस्कार दिला दो - इस भजन पर अभी वडोदरा में बापूजी के सान्निध्य में बच्चों ने नाटिका की |

 सुरेशानंदजी ने अभी वडोदरा के सत्संग में कहा कि दिव्य प्रेरणा प्रकाश, ईश्वर की ओर व बाल संस्कार पुस्तकों को अपने पड़ोस में बाटें |

11-Nov-2008

 पूज्य बापूजी ने अभी थोड़ी देर पहले वडोदरा के सत्संग में बताया कि काली मिर्च के चूरन को घी - बूरा के संग खाने से नेत्र ज्योति बढ़ती है

 पूज्य बापूजी ने अभी थोड़ी देर पहले वडोदरा के सत्संग में बताया की हरडे व सौंठ को मिला कर लेने से कफ सम्बंधित बीमारी दूर होती है

 इतने कुप्रचार के बाद भी वडोदरा में सत्संगियों की इतनी संख्या है, ये मेरे गुरुदेव की कृपा प्रसादी है - बापूजी वडोदरा 11-11-08

$ 13 नवम्बर 08 का पूनम सत्संग व दर्शन : सुबह वडोदरा और 3:30 pm से कोटा में | हरि हरि बोल

09-Nov-2008

 सौ मन दूध को विष की एक बूंद बिगाड़ देती है, उसी प्रकार छोटा सा विकार पूरा जीवन बिगाड़ देगा - पूज्य दादा गुरूजी

08-Nov-2008

 कल देवउठी  एकादशी है, उपवास रखें | चावल तो भूल कर भी ना खाएँ कपूर से विष्णु भगवान की आरती करने से दुर्घटनाओं से रक्षा होगी

۩ सत्संग की आधी घड़ी...  कल सोमनाथ मंदिर में साप्ताहिक सत्संग में सुबह 10 से 12 सपरिवार जरुर आयें

07-Nov-2008

 आज की तिथि (कार्तिक शुक्ल नवमी) को सतयुग की शुरुवात हुई थी, आज संकल्प सहित किया जप - ध्यान - मौन - व्रत 100 साल  तक मंगल देता है

 वडोदरा के सत्संग में परेशानियाँ पैदा करने का मन बनाये हुए गुरुद्रोही अमृत वैद्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है...  ॐ ह्रीं ॐ

05-Nov-2008

۩ पूज्य बापूजी की जून 08 में जम्मू आश्रम में हुए सत्संग की वीसीडी अभी JCN पर 7 से 8 pm चल रही है | हरि हरि बोल

04-Nov-2008

 जो अपने मन पर संयम रख कर ध्यान नहीं कर सकते उनके लिए तो गुरुभक्ति जगा कर गुरुसेवा करना ही एक उपाय है (गुरुभक्तियोग) | हरि ॐ

पूज्य बापूजी का अगला सत्संग : 9 से 13 नवम्बर - वडोदरा (गुजरात) और 15 से 16 नवम्बर - कोटा (राज.) | बापूजी का सत्संग देखें रोज IBN-7 पे सुबह 6:10 से |

02-Nov-2008

۩ JCN के लोकल चैनल पर अभी 7 से 8 pm - सफ़ेद झूठ का पर्दा फाश वीसीडी चल रही है, जरूर से जरूर देखें | औरों को भी कहें |

No comments:

Post a Comment